Monday, December 29

जहरीली सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ का कहर: 9 गिरफ्तारियां, अब बड़ी सरकारी हस्तियों पर भी नजर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

छिंदवाड़ा: जहरीले सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ से 24 मासूम बच्चों की मौत के मामले में एसटीएफ ने रविवार को परासिया के एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया। यह नौवीं गिरफ्तारी है। आरोपी अनिल रसेला, स्टेशन रोड स्थित रसेला मेडिकल के संचालक हैं। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पहले ही एसटीएफ ने रसेला मेडिकल को सील कर दिया था और उसका ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

 

इससे पहले तमिलनाडु की कंपनी श्रीसन फार्मा और उसके कच्चा माल सप्लायर शैलेष पंड्या को भी गिरफ्तार किया गया था। इस सिरप के सेवन से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था।

 

एसटीएफ अब तक कंपनी मालिक, केमिस्ट, सिरप लिखने वाले डॉक्टर, थोक दवा व्यापारी, मेडिकल स्टोर संचालक, मार्केटिंग प्रतिनिधि (एमआर) और अन्य संबंधित केमिस्टों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी और उनकी पत्नी, जो मेडिकल स्टोर चलाती हैं, को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

हालांकि, इस मामले में दवा को मंजूरी देने वाले तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। प्रदेश सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और सूत्रों के अनुसार उनकी गिरफ्तारी भी जल्द होने की संभावना है।

 

एसटीएफ ने साफ कहा है कि इस घातक सिरप कांड में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सभी जिम्मेदारों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply