Tuesday, December 23

वनडे में 150 का आंकड़ा न छू पाने वाले 5 दिग्गज बल्लेबाज, 17 शतक लगाने वाले भारतीय का भी नाम शामिल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट में 150 या उससे अधिक रन बनाना खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। 1971 में पहला वनडे मैच खेले जाने के बाद से अब तक 100 से ज्यादा बल्लेबाज एक पारी में 150 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शानदार करियर के बावजूद यह आंकड़ा कभी नहीं छू पाया।

 

  1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 19 शतकों और 77 अर्धशतकों की मदद से 12,650 रन बनाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 144 रनों की रही।

 

  1. शिखर धवन (भारत)

भारत के ओपनर शिखर धवन ने 167 वनडे मैचों में 6,793 रन बनाए। उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी पारी 143 रनों की ही रही।

 

  1. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने 328 वनडे मैचों में 11 शतकों और 86 अर्धशतकों के साथ 11,579 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन रहा।

 

  1. इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने 378 मैचों में 11,739 रन बनाए। उनके करियर की सबसे बड़ी पारी 137 रनों की रही।

 

  1. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 245 वनडे मैचों में 7,981 रन बनाए। उनके नाम 44.58 की औसत है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी पारी केवल 130 रन की रही।

 

ये खिलाड़ी अपनीConsistency और शानदार खेल के लिए मशहूर हैं, बावजूद इसके कि उन्होंने 150 रनों की बड़ी पारी खेलने का आंकड़ा हासिल नहीं किया।

 

Leave a Reply