Tuesday, December 23

दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान: जेमिमा रोड्रिग्स को मिलने जा रही है जिम्मेदारी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पिछले तीन सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद खिताब से चूक चुकी फ्रेंचाइजी अब नई कप्तान के साथ चौथे सीजन में दम दिखाने की तैयारी में है।

 

टीम के पहले कप्तान मेग लेनिंग के यूपी वॉरियर्स में शामिल होने के बाद दिल्ली को नई कप्तान की तलाश थी। ऐसे में टीम ने उपकप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर भरोसा जताया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जेमिमा जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स की नई कप्तान बन सकती हैं।

 

फ्रेंचाइजी ने जेमिमा को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था और पहले सीजन में उन्हें पहली खिलाड़ी के रूप में विडिंग किया था। टीम में मौजूदा साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट जैसी अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद, दिल्ली ने भारतीय कप्तान पर भरोसा जताया है। को-ओनर पार्थ जिंदल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि टीम एक भारतीय कप्तान की चाहती है।

 

बेहतरीन फॉर्म में जेमिमा

जेमिमा रोड्रिग्स ने WPL के तीन सीजन में 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24 पारियों में 28 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। उनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है। महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में उन्होंने 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी जेमिमा ने नाबाद अर्धशतक लगाकर भारत की जीत पक्की की।

 

दिल्ली कैपिटल्स आज ही नए कप्तान की घोषणा कर सकती है, और जेमिमा के नेतृत्व में टीम की नई उड़ान देखने को मिलेगी।

 

 

Leave a Reply