Wednesday, December 17

ChatGPT Images लॉन्च: गूगल ‘नैनो बनाना’ को चुनौती, भारतीय यूजर्स के लिए साड़ी-लैंडस्केप सहित कई खास स्टाइल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है। ओपनएआई ने भारत समेत दुनिया भर के यूजर्स के लिए नया AI टूल ChatGPT Images लॉन्च कर दिया है, जो सीधे तौर पर गूगल के लोकप्रिय इमेज जनरेशन टूल ‘नैनो बनाना’ को चुनौती देता है। खास बात यह है कि इसमें भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कई लोकल स्टाइल जोड़े गए हैं।

This slideshow requires JavaScript.

ओपनएआई द्वारा पेश किया गया ChatGPT Images एक एडवांस्ड इमेज जनरेशन टूल है, जिसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए हाई-क्वालिटी तस्वीरें बना सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह टूल चार गुना ज्यादा तेजी से और ज्यादा सटीक एडिटिंग के साथ इमेज तैयार करता है।

भारतीय यूजर्स के लिए खास स्टाइल

ChatGPT Images को भारत में लोकप्रिय बनाने के लिए ओपनएआई ने कई देसी और सांस्कृतिक स्टाइल शामिल किए हैं। इनमें ‘साड़ी लैंडस्केप’, बॉलीवुड पोस्टर, त्योहारों से जुड़े विजुअल, नवरात्रि थीम और मिथिला आर्ट जैसे विकल्प मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इसी तरह के ‘साड़ी ट्रेंड’ के कारण गूगल का नैनो बनाना भारत में तेजी से लोकप्रिय हुआ था।

क्या है ChatGPT Images?

यह ओपनएआई का नया फ्लैगशिप इमेज जनरेशन मॉडल है, जिसे API में GPT Image 1.5 नाम से पेश किया गया है। यह खास तौर पर इमेज बनाने और एडिट करने के लिए डिजाइन किया गया है, ठीक उसी तरह जैसे गूगल का नैनो बनाना सिर्फ इमेज क्रिएशन पर फोकस करता है।

क्यों लॉन्च किया गया यह टूल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI की दुनिया में गूगल की बढ़ती ताकत—खासकर Google Gemini 3 और नैनो बनाना जैसे टूल्स—ने ओपनएआई के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी। इसी प्रतिस्पर्धा के बीच ChatGPT Images को लॉन्च किया गया है, ताकि इमेज जनरेशन के बाजार में ओपनएआई अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा सके।

ओपनएआई का दावा

कंपनी का कहना है कि नया यूजर भी बिना ज्यादा तकनीकी जानकारी के वही आउटपुट पा सकता है, जैसा उसने कल्पना की है। यह टूल डिटेल्स को बनाए रखते हुए सटीक एडिटिंग करता है और इमेज बनाने की स्पीड भी काफी तेज है। चैटजीपीटी ऐप और वेब ब्राउजर में इसके लिए अलग से ‘Images’ टैब भी जोड़ा गया है।

कैसे करें इस्तेमाल?

ChatGPT Images को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। यूजर्स chatgpt.com/images या ओपनएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां प्रॉम्प्ट डालते ही नई तस्वीरें तैयार हो जाती हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि फ्री यूजर्स एक दिन में कितनी इमेज बना सकेंगे

ChatGPT Images के लॉन्च के साथ ही AI इमेज जनरेशन की रेस और रोमांचक हो गई है। भारतीय स्टाइल्स को शामिल करना ओपनएआई की बड़ी रणनीतिक चाल मानी जा रही है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स के बीच ChatGPT Images और गूगल नैनो बनाना में से कौन-सा टूल ज्यादा लोकप्रिय होता है।

Leave a Reply