Wednesday, December 17

आईफोन का सबसे बड़ा बदलाव! 20वीं सालगिरह पर Apple लाएगा ऑल-स्क्रीन iPhone, न नॉच… न डायनामिक आइलैंड… न बेज़ल

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर बड़ा बदलाव आने की तैयारी है। Apple अपने iPhone की 20वीं एनीवर्सरी पर ऐसा स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है, जो डिजाइन के मामले में अब तक के सभी आईफोन से बिल्कुल अलग होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2027 में Apple एक ऐसा iPhone लॉन्च कर सकता है, जिसमें सामने की तरफ सिर्फ और सिर्फ डिस्प्ले नजर आएगा।

This slideshow requires JavaScript.

2007 से 2027: iPhone के 20 साल और नया इतिहास

Apple ने पहला iPhone साल 2007 में लॉन्च किया था। ठीक उसी तरह जैसे 10वीं सालगिरह पर iPhone X के जरिए कंपनी ने नॉच वाला डिजाइन पेश किया था, वैसे ही 20वीं सालगिरह पर Apple एक और क्रांतिकारी डिजाइन लाने की तैयारी में है। यह नया iPhone मौजूदा मॉडलों से पूरी तरह अलग होगा।

एक कोने से दूसरे कोने तक सिर्फ स्क्रीन

टेक वेबसाइट The Information की रिपोर्ट के अनुसार, इस खास iPhone में न नॉच होगा, न होल-पंच और न ही डायनामिक आइलैंड। यानी फोन के फ्रंट पर किसी भी तरह का कटआउट नहीं दिखेगा। फेस आईडी सेंसर और फ्रंट कैमरा पूरी तरह डिस्प्ले के नीचे छिपे होंगे। नतीजा—एक परफेक्ट ऑल-स्क्रीन एक्सपीरियंस।

बेज़ल-लेस डिजाइन, किनारों पर पतली मेटल स्ट्रिप

नए iPhone में कर्व्ड ग्लास बॉडी हो सकती है, हालांकि यह साफ नहीं है कि स्क्रीन किनारों पर मुड़ेगी या फ्लैट रहेगी। फोन के किनारों पर सिर्फ एक बेहद पतली मेटल स्ट्रिप होगी, जिसमें बटन दिए जाएंगे। इसके अलावा पूरा डिजाइन बेहद साफ-सुथरा और फ्यूचरिस्टिक होगा।

iPhone 18 Pro से ही दिखने लगेगा बदलाव

इस बड़े बदलाव की झलक 2026 में लॉन्च होने वाली iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में भी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन मॉडलों में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी दी जाएगी और फ्रंट कैमरा स्क्रीन के ऊपरी कोने में शिफ्ट किया जाएगा। इससे डायनामिक आइलैंड खत्म हो सकता है, हालांकि फोन का ओवरऑल लुक iPhone 17 Pro जैसा ही रहने की उम्मीद है।

कैमरा में भी मिलेगा बड़ा अपग्रेड

iPhone 18 Pro सीरीज में कैमरा टेक्नोलॉजी को भी अगले स्तर पर ले जाया जाएगा। मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, इसमें कम से कम एक रियर कैमरा मैकेनिकल आइरिस और वेरिएबल अपर्चर के साथ आ सकता है। इससे यूजर्स को बैकग्राउंड ब्लर और लाइट कंट्रोल पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा।

Apple फिर रचने जा रहा है डिजाइन का इतिहास

अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो Apple एक बार फिर स्मार्टफोन डिजाइन की दिशा बदल सकता है। 2027 का iPhone न सिर्फ टेक्नोलॉजी बल्कि डिजाइन के लिहाज से भी एक नया बेंचमार्क सेट करेगा—जहां सामने सिर्फ डिस्प्ले होगा और बाकी सब कुछ नजरों से ओझल।

Leave a Reply