
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े उद्यमी एलन मस्क अपनी कंपनी स्पेसएक्स के जरिए नया इतिहास रचने जा रहे हैं। खबर है कि स्पेसएक्स अगले साल यानी 2026 में दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, इस आईपीओ से कंपनी 30 अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटा सकती है, जिससे इसका कुल मूल्यांकन करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
मौजूदा सेकंडरी ऑफरिंग में स्पेसएक्स के शेयर की कीमत करीब 420 डॉलर तय की गई है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 800 अरब डॉलर से ऊपर हो गया है। अगर स्पेसएक्स इस वैल्यूएशन पर 5% हिस्सेदारी बेचती है, तो यह लगभग 40 अरब डॉलर जुटा सकती है और इसे इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बना देगी।
स्पेसएक्स के आईपीओ की योजना 2026 के मध्य से लेकर अंत तक लागू करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि बाजार की स्थिति और अन्य कारणों से इसे 2027 तक भी स्थगित किया जा सकता है। अब तक दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ सऊदी अरामको का रहा है, जिसने 2019 में 29 अरब डॉलर जुटाए थे।
स्पेसएक्स के तेजी से बढ़ रहे प्रोजेक्ट स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस और चांद-मंगल ग्रह के लिए स्टारशिप रॉकेट विकास ने आईपीओ की राह और भी मजबूत कर दी है। कंपनी का अनुमान है कि 2025 में इसका राजस्व करीब 15 अरब डॉलर होगा, जो 2026 में बढ़कर 22-24 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। ज्यादातर कमाई स्टारलिंक से होगी।
आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग स्पेस-आधारित डेटा सेंटर विकसित करने और आवश्यक चिप्स खरीदने में किया जाएगा।
स्पेसएक्स का यह कदम न केवल अंतरिक्ष उद्योग में क्रांति लाएगा, बल्कि निवेशकों के लिए भी इतिहास में दर्ज होने वाला अवसर साबित होगा।
