
संभागायुक्त एवं अहिल्या पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष डॉ. सुदाम खाड़े ने शहर के मध्य स्थित नव-श्रृंगारित प्रीतमलाल दुआ सभागृह, कला वीथिका एवं प्रदर्शनी हॉल का लोकार्पण किया। नवीन स्वरूप में तैयार किए गए इस सभागृह के उद्घाटन के साथ ही पुस्तकालय परिसर में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आयोजनों के लिए एक आधुनिक और सुसज्जित स्थल उपलब्ध हो गया है।
पुस्तकालय प्रमुख एवं समिति की सचिव डॉ. लिली संजय डावर ने बताया कि सभागृह को पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें नई आरामदायक कुर्सियाँ, अत्याधुनिक साउंड सिस्टम, नया बैकड्रॉप, एयर कंडीशनर और नया कार्पेट लगाया गया है। सभागृह का संचालन निर्धारित नियमावली के अनुसार किया जाएगा तथा किराए की नई दरें भी लागू होंगी।
लोकार्पण समारोह में अहिल्या पुस्तकालय परिवार के सदस्य सुश्री मेघना चार्ल्स, सुश्री पूर्णिमा पांचाल, सुश्री रागिनी गौड़, श्री रत्नेश देवलसे, श्री रोहित खैर, श्री सौरभ सिरसाट, श्री राहुल यादव, श्री विशाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
