Tuesday, December 9

नकली व अवमानक बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए जाएँ — संभागायुक्त

संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, विपणन मंडी बोर्ड, दुग्ध संघ, मत्स्य, पशुपालन, मार्कफेड और कृषि यांत्रिकी विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय प्रगति, लक्ष्यों की पूर्ति एवं आगामी कार्ययोजना पर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक के दौरान संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अवमानक एवं नकली बीज की बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीज विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाएं तथा आवश्यकतानुसार एफआईआर भी दर्ज की जाए।
संभाग के सभी जिलों में दिए गए 2552 लक्ष्यों में से 2461 नमूने लिए गए, जिनमें 118 सैंपल अवमानक पाए गए। साथ ही उर्वरकों और कीटनाशकों के अवमानक नमूनों पर भी त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

बहुउद्देशीय पैक्स समितियों के गठन की तैयारी

सहकारिता, मत्स्य और दुग्ध संघ की समीक्षा करते हुए डॉ. खाड़े ने कहा कि इंदौर संभाग में बहुउद्देशीय पैक्स समितियों का गठन प्राथमिकता से किया जाएगा। इस हेतु अपर विकास आयुक्त श्री डी.एस. रणदा को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए।

दुग्ध संघ को सभी जिलों, तहसीलों और जनपद मुख्यालयों पर दुग्ध पार्लरों की स्थापना के निर्देश दिए गए। जिन पैक्स समितियों में सदस्यों की संख्या 5 हजार से अधिक है, वहां इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के पार्लर खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के प्रकरणों को अन्य विभागों के साथ समन्वय कर शीघ्र स्वीकृत करने के भी निर्देश दिए गए।

मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने, गौशालाओं के लिए चिन्हित भूमि के शीघ्र आवंटन, पशु नस्ल एवं पोषण सुधार तथा दुधारू पशुओं के उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही गई।
किसानों को उर्वरक की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।

रबी की 87.74 प्रतिशत बुआई पूर्ण

संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक मीणा ने बताया कि संभाग में अब तक 87.74 प्रतिशत रबी बुआई पूरी हो चुकी है। गेहूं में 10,10,488 हेक्टेयर, मक्का में 1,66,471 हेक्टेयर सहित कुल निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बुआई की गई है।

मंडी में 44 प्रतिशत आवक बढ़ी

मंडी बोर्ड की सहायक संयुक्त संचालक श्रीमती प्रवीणा चौधरी ने बताया कि नवंबर माह तक मक्का की आवक में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

संभागायुक्त ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए कि पिछले तीन वर्षों में गन्ने की फसल का विस्तृत डाटा प्रस्तुत किया जाए और बड़वानी व खरगोन जिले में गन्ने की बुवाई बढ़ाई जाए। उन्होंने सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना एवं राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की भी सतत निगरानी के निर्देश दिए।

बुरहानपुर जिले की विभागीय प्रगति संतोषजनक न होने पर उन्होंने कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक श्री बी.एल. मकवाना, पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. विलसन डाबर, मत्स्य विभाग के संयुक्त संचालक श्री पी.एस. चौहान, साँची के सीईओ श्री बलबीर शर्मा, बागवानी अधिकारी सुश्री रंजना मंडलोई, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री गोपाल सिंह नर्गेश, श्री राजेन्द्र सिंह परमार एवं मार्कफेड के अधिकारी श्री मलखान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply