
सागर (MP): मध्यप्रदेश के सागर जिले के खैजरा बुदू गांव में एक बेहद खतरनाक घटना सामने आई। बीते लगभग पांच सालों से ऋषिकांत पांडेय के घर में एक जहरीला ब्लैक कोबरा नाग छिपा हुआ था। यह सांप कभी कमरे में रेंगता, तो कभी दीवारों के सुराखों या छत के खप्पर पर नजर आता था।
स्थानीय लोगों और परिवार के अनुसार, जब भी वे स्नेक कैचर को बुलाते, सांप गायब हो जाता था। परिवार ने सांप को मारने से परहेज किया क्योंकि घर में नाग देवता की पूजा होती थी। इस कारण, सांप ने पांच साल तक घर के भीतर रहकर लोगों के साथ छुप-छुप कर जीवन बिताया।
आज अंततः अनुभवी स्नेक कैचर अकील बाबा ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप का सफल रेस्क्यू कर लिया। अकील बाबा ने बताया कि ऐसा बहुत ही दुर्लभ होता है कि कोई जहरीला सांप इतने लंबे समय तक घर में छिपकर रहता रहे।
पकड़ा गया सांप लगभग 5 फीट लंबा था और ब्लैक कोबरा प्रजाति का था। यह बेहद जहरीला होता है और डसने की स्थिति में मिनटों में जान खतरे में पड़ सकती है। अकील बाबा ने कहा कि यदि कभी किसी को सांप डस ले तो तुरंत अस्पताल जाकर एंटी-स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगवाना चाहिए।
ऋषिकांत पांडेय के अनुसार, पुराना मकान और मोटी दीवारों के कारण सांप दीवारों के पोल और सुराखों में आसानी से घूमता रहा। मकान की मरम्मत के दौरान दीवारें टूटने पर ही यह सांप बाहर आया और अंततः पकड़ में आया।