Monday, December 8

सीएम बनने के लिए 500 करोड़ का सूटकेस! नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस की किरकिरी कर दी, सुनील जाखड़ ने भी खोले धागे

चंडीगढ़: कांग्रेस में एक बार फिर घमासान मचा है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस नेतृत्व पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में सीएम पद 500 करोड़ रुपये के सूटकेस में बिकता है। उनके इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस में गैर-सिख होने के कारण उन्हें भी सीएम बनने का मौका नहीं मिला।

नवजोत कौर सिद्धू का बयान

शनिवार को नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस में जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है। हमारे पास इतनी रकम नहीं है। यदि कोई पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब सुधारने का मौका देती है, तो हम राज्य को स्वर्णिम पंजाब में बदलने का परिणाम देंगे।”
उनके इस बयान से साफ संकेत मिला कि सिद्धू अब सीएम चेहरा बनने की शर्त पर राजनीति में दोबारा सक्रिय हो सकते हैं।

बीजेपी और आप ने भी किया हमला

नवजोत कौर के बयान के बाद आप के प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि यदि सीएम की कुर्सी 350-500 करोड़ रुपये में बिक रही है, तो यह राजनीति नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की खुली नीलामी है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में कई मापदंडों के आधार पर सीएम बनाए जाते हैं। उन्होंने संकेत दिया कि पिछली बार उन्हें भी सीएम बनने का मौका नहीं मिला क्योंकि वे हिंदू थे। जाखड़ ने बताया कि 2021 में कांग्रेस विधायक दल में उनका समर्थन मजबूत था, लेकिन मुख्यमंत्री पद चरणजीत सिंह चन्नी को दे दिया गया। मई 2022 में जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए और जुलाई 2023 में उन्हें पंजाब बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कांग्रेस में उठे सवाल

नवजोत कौर के आरोपों से कांग्रेस के अंदर और बाहर हलचल मच गई है। पार्टी के भीतर और विपक्ष दोनों ओर से सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीएम पद अब पैसों की नीलामी बन गया है।

Leave a Reply