क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ से सुधरेगा पाकिस्तान? कुपवाड़ा क्यों बना आतंकियों का नया ठिकाना, समझिए पूरी कहानी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया है। एलओसी (Line of Control) के केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने ‘ऑपरेशन पिंपल’ के तहत विफल कर दिया। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए। सेना के व्हाइट चिनार कॉर्प्स ने बताया कि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि यह इलाका घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से घिरा हुआ है।
यह वही क्षेत्र है जो हाल के महीनों में आतंकियों की घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले भी माछिल सेक्टर में अक्टूबर के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। पिछले कुछ महीनों में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ से लेकर ‘ऑपरेशन पिंपल’ तक करीब दर्जनभर आतंकियों का सफाया किया है।
🔴 क्यों बार-बार टारगेट पर है कुपवाड़ा?
कुपवाड...
