Friday, January 30

अजित पवार का अंतिम संस्कार: रितेश देशमुख की आंखें नम, बेटे जय और पार्थ ने दी मुखाग्नि

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बारामती, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित ‘दादा’ पवार का अंतिम संस्कार 29 जनवरी 2026 को विद्या प्रतिष्ठान मैदान में संपन्न हुआ। उनके दोनों बेटे जय पवार और पार्थ पवार ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में भारी भीड़ मौजूद रही, जिसमें राजनीति और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

 

अंतिम यात्रा की शुरुआत सुबह 9 बजे विद्या प्रतिष्ठान परिसर (गदिमा) से हुई। पवार का पार्थिव शरीर फूलों से सजे हुए रथ में रखा गया था, जिस पर उनकी तस्वीर और “स्वर्गीय अजितदादा पवार अमर रहें” लिखा बोर्ड लगाया गया था। रथ शहर से होते हुए गुजरा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। अंतिम संस्कार समारोह सुबह 11 बजे मैदान में सम्पन्न हुआ।

 

हस्तियों की मौजूदगी

 

अंतिम संस्कार में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी पहुंचे। उन्होंने पवार को श्रद्धांजलि दी और आंखें नम होती देखी गईं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश भी मौजूद थे। वह साउथ एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण के बड़े दामाद हैं और नंदामुरी ब्रम्हाणी के पति हैं।

 

विमान दुर्घटना में निधन

 

अजित पवार का निधन 28 जनवरी 2026 को बारामती एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना में हुआ। वह जिला परिषद चुनाव के लिए एक जनसभा में शामिल होने बारामती जा रहे थे। इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन शम्भावी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मृत्यु हुई।

 

उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने भी बारामती स्थित पवार के घर जाकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

 

अजित पवार का जीवन परिचय

 

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के राहुरी तालुका के देवलाली प्रवारा में हुआ था। वे लंबे समय तक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे और जनता में ‘अजित दादा’ के नाम से प्रसिद्ध थे।

 

अजित पवार का राजनीति और जनता के प्रति समर्पण उन्हें महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बनाता है। उनके निधन से पूरा राज्य शोक में डूबा है।

 

Leave a Reply