
ओडिशा: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की हालिया स्क्रीनिंग के दौरान उनके फैंस ने ऐसा करतब किया कि थिएटर में कोहराम मच गया। शुक्र है कि बड़ा हादसा टल गया। फैंस ने थिएटर में कागज और घास-फूंस जला दिए, जिससे आग फैल गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स ने फैंस की इस हरकत की जमकर आलोचना की।
फिल्म 9 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया। हालांकि, ओडिशा के अशोक थिएटर में कुछ फैंस ने उत्साह में कन्फेटी यानी रंगीन कागज जला दिए, जिससे आग लग गई। फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन अन्य लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई और सुरक्षा पर सवाल उठाए।
सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की हरकत न सिर्फ सिनेमा के अनुभव को बर्बाद करती है, बल्कि प्रभास के नाम को भी नुकसान पहुंचा सकती है। एक यूजर ने लिखा, “ये है प्रभास के फैंस की नासमझी। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस तरह से वह अभिनेता का नाम खराब कर रहे हैं।” वहीं, दूसरे यूजर्स ने इसे खतरनाक करार देते हुए सिनेमाघरों में बैन लगाने की मांग की।
फिल्म की बात करें तो ‘द राजा साब’ ने ओपनिंग डे पर देशभर में 45 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर 8 जनवरी के पेड प्रीव्यू कलेक्शन को जोड़ा जाए तो कुल कमाई 54.15 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म तेलुगु में खासा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसमें संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, योगी बाबू, निधि अग्रवाल और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म हॉरर कॉमेडी है, जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है।