इंदिरा गांधी ने रोका था कहुटा पर गुप्त हमला, पूर्व CIA अधिकारी का चौंकाने वाला दावा
पूर्व अमेरिकी सीआईए अधिकारी रिचर्ड बार्लो ने एक संवेदनशील खुलासा किया है। बार्लो का दावा है कि 1980 के दशक की शुरुआत में भारत और इज़राइल ने पाकिस्तान के कहुटा यूरेनियम संयंत्र पर एक पूर्व-निर्धारित हवाई हमला करने की गुप्त योजना बनाई थी — जिसे तत्कालीन भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मंजूरी नहीं दी। बार्लो ने इस फैसले को ‘‘शर्मनाक’’ बताया और कहा कि यदि हमला सफल हो जाता तो क्षेत्रीय सुरक्षा पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता।
मुख्य खबर (विस्तार):
बार्लो के अनुसार यह ऑपरेशन कहुटा के उस यूरेनियम संसाधन को निशाना बनाने के लिए था जो तब पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का केंद्र था। योजना का उद्देश्य पाकिस्तान की हथियार बनाने की क्षमताओं को रोकना था।
उन्होंने कहा कि अमेरिका — विशेषकर रोनाल्ड रीगन प्रशासन — ऐसे किसी हमले का विरोध कर रहा था, क्योंकि अमेरिकी हित अफगानिस्तान में सोवियत संघ के विरु...









