
हांग कांग: क्रिकेट के सबसे छोटे और रोमांचक फॉर्मेट हांग कांग सिक्सेज 2025 में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम की कप्तानी पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक कर रहे हैं, जो पिछले साल की हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। यह टूर्नामेंट टिन क्वोंग रिक्रिएशन ग्राउंड पर हो रहा है और 12 टीमों के बीच महज 3 दिन में विजेता का फैसला होगा। भारत और पाकिस्तान को इस बार ग्रुप-सी में रखा गया है, जिसमें तीसरी टीम कुवैत शामिल है।
कब और कहां देखें मैच
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज (7 नवंबर) भारतीय समयानुसार दोपहर 1.05 बजे से शुरू होगा। इसे टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। वहीं वेब पर फैनकोड ऐप और वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
भारत और पाकिस्तान की टीमें
भारत: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल।
पाकिस्तान: अब्बास अफरीदी (कप्तान), अब्दुल समद, ख्वाजा मोहम्मद नाफे, माज सदाकत, साद मसूद, मोहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज।
टूर्नामेंट के नियम
- हर टीम में 6-6 प्लेयर होंगे।
- प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होगा और लगभग 45 मिनट में समाप्त होगा।
- हर प्लेयर को अधिकतम 1 ओवर फेंकने का मौका मिलेगा।
- कोई भी बल्लेबाज 31 रन से ज्यादा नहीं बना सकेगा, इसके बाद वह रिटायर होगा।
- 5वें नंबर पर आउट होने वाला बल्लेबाज रिटायर बल्लेबाज के साथ नॉन-स्ट्राइक एंड पर रनर बनेगा।
भारत के बाकी मैच
- 8 नवंबर: भारत vs कुवैत, सुबह 6.40 बजे।
- क्वार्टरफाइनल के लिए ग्रुप की स्थिति के अनुसार मुकाबले दोपहर 2 बजे या सुबह 10.20 बजे होंगे।
इतिहास रहा रोचक: ICC टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ पाकिस्तान कमजोर रही, लेकिन हांग कांग सिक्सेज में पाकिस्तान का दबदबा रहा है। पाकिस्तान ने अब तक रिकॉर्ड 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है, जबकि भारत केवल 1 बार (2005) विजेता रहा है।
भारत-पाकिस्तान का यह मुकाबला निश्चित रूप से रोमांच और उत्साह से भरा रहेगा।