🔱 अघोरी साध्वी चंचलनाथ ताजमहल देखने पहुंचीं डमरू-त्रिशूल के साथ, CISF ने गेट पर ही रोक दिया — बिना ताज देखे लौटीं वापस
आगरा। गुरुवार को ताजमहल के पूर्वी द्वार पर उस समय हलचल मच गई जब अघोरी साध्वी चंचलनाथ हाथों में त्रिशूल और डमरू लेकर स्मारक देखने पहुंचीं। जैसे ही वे गेट पर पहुंचीं, सुरक्षा में तैनात CISF और ASI कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। सुरक्षा नियमों के तहत धार्मिक या धातु की वस्तुएं भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होती, इसलिए अधिकारियों ने दोनों वस्तुएं बाहर ही रखने को कहा।
साध्वी चंचलनाथ ने आपत्ति जताई, पर बाद में त्रिशूल और डमरू को बाहर रख दिया। हालांकि, उनके पास एक धातु का बर्तन भी था, जिसे वह अपने साथ अंदर ले जाना चाहती थीं। उनका कहना था कि “मैं इसी पात्र में भोजन करती हूं।” मगर सुरक्षा कर्मियों ने उस पर भी आपत्ति जताई। इससे नाराज होकर उन्होंने बिना ताजमहल देखे ही लौटने का फैसला किया।
🌺 कौन हैं अघोरी साध्वी चंचलनाथ?
हरियाणा के करनाल में रहने वाली महंत चंचल योगीनाथ, जिन्हें लोग ‘चंचल माता’ के...









