Thursday, November 6

पूर्व MLA के बेटे को शादी समारोह से गिरफ्तार, जेल में पिता को मोबाइल पहुंचाने का आरोप

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक और कारोबारी शाहनवाज राणा के बेटे अब्दुल अहद राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अहद पर आरोप है कि उसने जीएसटी छापे के बाद मुजफ्फरनगर जेल में बंद अपने पिता को मोबाइल पहुंचाया था। इसके अलावा, उसके खिलाफ छापे के दौरान जीएसटी टीम पर हमला करने का भी आरोप है।

मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार, बुधवार आधी रात के बाद अहद को एक शादी समारोह से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसकी पूछताछ की गई और गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। अहद के खिलाफ यह मामला करीब आठ महीने पहले दर्ज की गई FIR से जुड़ा हुआ है।

मामले का इतिहास:
5 दिसंबर 2024 को शाहनवाज राणा की ‘राणा स्टील फैक्ट्री’ में जीएसटी टीम ने छापा मारा था। टीम पर हमले का आरोप लगाते हुए शाहनवाज राणा समेत 200-300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शाहनवाज राणा को जेल भेजा गया और बेटे अब्दुल अहद को भी आरोपी बनाया गया। हमले के मामले में गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया।

5 मार्च 2025 को जेल में शाहनवाज राणा के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ था। इस मामले में शाहनवाज राणा, अब्दुल अहद, रिश्तेदार पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी और गाजी के नौकर आमिर समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में शाहनवाज राणा को चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था।

24 अगस्त 2025 को शाहनवाज राणा को जीएसटी चोरी और गैंगस्टर एक्ट में जमानत मिल गई थी, लेकिन अब उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

विशेष संकेत:
इस गिरफ्तारी ने न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में राजनीतिक और कानूनी हलचल बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply