📰 योगी सरकार की बड़ी पहल: लखनऊ में गरीबों के लिए सस्ते फ्लैट, एलडीए की नई योजनाओं पर काम तेज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ते फ्लैट और घर दिलाने की तैयारी में जुटी है। राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने 5 हजार से अधिक फ्लैट बनाने की योजना बनाई है। हर फ्लैट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकें।
🏘️ डालीबाग योजना का उदाहरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में माफिया मुख्तार अंसारी की डालीबाग स्थित अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने 72 फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। इन फ्लैटों की बाजार कीमत करोड़ों रुपये में थी, लेकिन सरकार ने इन्हें मात्र 10 लाख रुपये में आवंटित किया। सीएम ने कहा कि यह तो शुरुआत है और यह अभियान पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा, ताकि हर गरीब और जरूरतमंद को सम्मानजनक आवास मिल सके।
🏗️ एलडीए की नई योजनाएं
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एलडीए ने ...









