Monday, December 1

सैफई में यादव परिवार की शानदार शादी, अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के पैर छूकर बटोरीं सुर्खियां

लखनऊ/इटावा, विशेष प्रतिनिधि:
सैफई में 24 नवंबर को आयोजित यादव परिवार के पारंपरिक विवाह समारोह ने राजनीतिक हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक खूब चर्चा बटोरी। समाजवादी पार्टी संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के पुत्र आर्यन यादव का विवाह लद्दाख की सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सेरिंग के साथ संपन्न हुआ। भव्य और पारंपरिक रस्मों के बीच पूरा यादव परिवार एकजुट दिखाई दिया।

समारोह में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ मौजूद रहे, वहीं छोटे भाई प्रतीक यादव अपनी पत्नी अपर्णा यादव और बेटी संग पहुंचे। शादी समारोह की सबसे चर्चित झलक उस समय देखने को मिली जब यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने मंच पर पहुंचकर अपने जेठ अखिलेश यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। प्रतीक यादव ने भी बड़े भाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।

परिवार के बीच यह भावनात्मक दृश्य लोगों का ध्यान केंद्रित कर गया। अपर्णा यादव ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के भी पैर छुए। समारोह के दौरान अपर्णा और डिंपल यादव सहित परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे से हंसी-मजाक और बातचीत करते नजर आए, जिससे पारिवारिक एकता का संदेश स्पष्ट झलका।

समारोह की झलकियां अपर्णा यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा—
“सैफई में आयोजित पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होकर प्रिय आर्यन और बहू सेरिंग को विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। यह अवसर आनंद, प्रेम और एकता का मधुर क्षण रहा। नवविवाहित दंपती का जीवन स्नेह, सम्मान और खुशियों से भरा रहे।”

परिवार की उपस्थिति और सौहार्दपूर्ण माहौल ने न सिर्फ विवाह समारोह को विशेष बनाया, बल्कि लंबे समय बाद यादव परिवार की एकजुट तस्वीर भी सामने आई। इस शादी ने राजनीतिक गलियारों में भी नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

Leave a Reply