Monday, December 1

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कानपुर के दो डॉक्टर और पैथोलॉजी मैनेजर से 5 करोड़ की ठगी, क्लोनिंग ऐप बना जाल

कानपुर, संवाददाता:
साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर कानपुर के दो डॉक्टरों और एक पैथोलॉजी मैनेजर से करीब पाँच करोड़ रुपये हड़प लिए। आरोपी खुद को शेयर बाजार का अधिकृत सलाहकार बताकर पीड़ितों के मोबाइल में क्लोनिंग ऐप डाउनलोड कराते रहे और धीरे-धीरे करोड़ों रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों के खातों की जांच शुरू कर दी है।

आजाद नगर निवासी एक डॉक्टर ने बताया कि तीन सितंबर 2025 को उन्हें वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सेबी पंजीकृत शेयर मार्केट सलाहकार बताया और दावा किया कि उसकी कंपनी 10 से 15 प्रतिशत कम दाम पर शेयर और आईपीओ उपलब्ध कराती है। पीड़ित को ‘लंच क्लब H49’ नाम के वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया, जिसमें कथित तौर पर शेयर बाजार के टिप्स दिए जाते थे।

कुछ दिनों बाद ठगों ने डॉक्टर को वेंचुरा ट्रेडिंग ऐप के जरिए निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलने का झांसा दिया और लिंक भेजकर एक क्लोनिंग ऐप डाउनलोड करा दिया। डेढ़ महीने में पीड़ित डॉक्टर ने 3.30 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। शुरुआती विश्वास कायम करने के लिए ठगों ने 80 लाख रुपये वापस भी भेजे।

11 नवंबर को ठगों ने पीड़ित को बताया कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ‘आर अमरनाथ’ को इनसाइडर ट्रेडिंग में गिरफ्तार किया गया है और उन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। साथ ही वेंचुरा ऐप पर भी 20 प्रतिशत जुर्माना लगने और ट्रेडिंग खाते फ्रीज होने की बात कहकर निवेशकों को और पैसे भेजने के लिए दबाव बनाया गया। इसी दौरान पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।

इसी तरह पैथोलॉजी के टेक्निकल मैनेजर से अक्टूबर 2025 से अब तक 1.37 करोड़ रुपये की ठगी की गई। वहीं तिलक नगर निवासी एक अन्य डॉक्टर से भी लगभग एक करोड़ रुपये निकाल लिए गए। ठगों ने रकम राजस्थान और गुजरात के छह बैंक खातों में ट्रांसफर कराई।

जांच में जुटी पुलिस
एडीसीपी क्राइम ने पुष्टि की है कि तीनों मामलों में साइबर ठगों ने लालच देकर पीड़ितों को अपने जाल में फंसाया। पुलिस टीम बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है और ट्रांजैक्शन ट्रेस किए जा रहे हैं। साइबर सेल भी जांच में सक्रिय है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश योजनाओं में बिना सत्यापन के पैसे ट्रांसफर करना जोखिम भरा है और लोग जागरूक रहें।

Leave a Reply