
अलीगढ़ में मंगलवार रात उस समय बड़ा हंगामा मच गया, जब जिले के SSP नीरज जादौन अचानक सिविल ड्रेस में शराबियों की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुँचे। तस्वीर महल चौराहे के पास स्थित 20 फीट चौड़ी गली में रोजाना खुलेआम शराब परोसे जाने और बवाल होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी पर कार्रवाई के लिए SSP बिना किसी सूचना के मौके पर पहुँच गए।
जैसे ही SSP ने वहां शराब पी रहे लोगों से पूछताछ शुरू की, शराबियों ने उल्टे उन्हें हड़काते हुए पूछ लिया
“तू कौन है?”
इस पर SSP नीरज जादौन ने शांत लेकिन सख्त लहजे में जवाब दिया
“तुम्हारे जिले का SSP हूं।”
यह सुनते ही मौके पर मौजूद शराबियों के होश उड़ गए। कई लोगों ने तत्काल अपनी बोतलें और गिलास वहीं छोड़ दिए और भागना शुरू कर दिया। SSP ने तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया।
इलाके में हड़कंप, छह गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस की भारी फोर्स मौके पर पहुँची और गली को खाली कराया। पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे 6 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नगर निगम की टीम बुलाकर गली में लगी टेबल, बेंच, डीप फ्रीजर और अन्य सामान जब्त कर लिया गया। शराब बेचने वाले लोग दुकानें बंद कर फरार हो गए।
अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और SSP की पहल की सराहना की, क्योंकि यह गली शराबियों के उत्पात के कारण बदनाम हो चुकी थी।
SSP ऑफिस के ठीक सामने शराबियों का अड्डा!
चौंकाने वाली बात यह है कि यह गली अलीगढ़ SSP ऑफिस के ठीक सामने स्थित है। यहां अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की कई दुकानें हैं, जहां शाम होते ही शराबियों की महफिल जम जाती थी। शराब पीने के बाद गाली-गलौज, झगड़े और उत्पात की घटनाएं आम हो चुकी थीं, जिससे स्थानीय लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता था।
दुकान हटाने की सिफारिश
SSP नीरज जादौन ने बताया:
“गली में खुलेआम शराब पिलाए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। दुकान बंद कराई गई है और वहां रखा सामान हटवाया गया है। गली में मौजूद शराब की दुकान को हटवाने के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।”
इस कार्रवाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि शराबियों का यह अड्डा अब पूरी तरह बंद होगा और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि शहर में खुलेआम शराबखोरी और उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।