Tuesday, December 23

रांची में नशीली कफ सिरप सिंडिकेट पर पुलिस का बड़ा प्रहार, तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

रांची।

राजधानी रांची में नशीली कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मंगलवार को शहर के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई से नशे के अवैध नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

 

एसआईटी का नेतृत्व ग्रामीण एसपी कर रहे हैं। तुपुदाना थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शैले ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर सिटी डीएसपी वी. रमन के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जो इस अवैध कारोबार के व्यापक नेटवर्क की ओर इशारा कर रहे हैं।

 

बैंक चेकबुक और दो हथियार बरामद

 

सिटी डीएसपी वी. रमन ने बताया कि छापेमारी में वित्तीय लेन-देन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, एग्रीमेंट, बड़ी संख्या में बैंक चेकबुक के साथ दो हथियार भी बरामद किए गए हैं। हथियारों के प्रकार और उनकी वैधता की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।

 

इंटर-स्टेट नेटवर्क का खुलासा

 

प्रारंभिक जांच में इंटर-स्टेट लेन-देन से जुड़े दस्तावेज मिलने की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार नशीली कफ सिरप का यह अवैध धंधा सिर्फ झारखंड तक सीमित नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी फैलाया गया था।

 

यूपी और बांग्लादेश कनेक्शन की जांच

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस सिंडिकेट का उत्तर प्रदेश और बांग्लादेश से भी संबंध सामने आ रहा है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शैले ट्रेडर्स पर छापेमारी कर चुकी है, जिसमें कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन उजागर हुआ था। इस मामले में मुख्य आरोपी भोला प्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

बड़े नेटवर्क की परतें खुलने की उम्मीद

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में नशीली कफ सिरप के इस संगठित नेटवर्क से जुड़े और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Leave a Reply