लखनऊ के बाद अब नोएडा में मायावती का शक्ति प्रदर्शन, 6 दिसंबर को बड़ी सभा की तैयारियाँ तेज
नोएडा। बहुजन समाज पार्टी अपनी संगठनात्मक ताकत दिखाने के लिए मैदान में उतर चुकी है। 9 अक्टूबर को लखनऊ में हुई रैली के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती 6 दिसंबर को नोएडा में शक्ति प्रदर्शन करेंगी। डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा में होने वाली श्रद्धांजलि सभा को लेकर तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पश्चिमी यूपी के कई जिलों और मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ रैली के बाद से मायावती की सक्रियता ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा पैदा कर दी है। माना जा रहा है कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने घटते जनाधार को वापस मजबूत करने की रणनीति में जुटी हैं। पार्टी का फोकस विशेष रूप से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे क्षेत्रों पर है, जहाँ पिछले कुछ वर्षों...









