Monday, December 1

शादी से पहले प्रेमी संग फरार हुई युवती, लाखों रुपये और गहने लेकर हुई गायब, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार

ग्रेटर नोएडा। आगामी विवाह की तैयारियों में डूबे परिवार पर उस समय मानो पहाड़ टूट पड़ा जब शादी से ठीक एक हफ्ते पहले उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 30 नवंबर को निर्धारित शादी से पहले युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। आरोप है कि युवती जाते समय घर से 2 लाख 80 हजार रुपये नकद और कीमती गहने भी साथ ले गई।

पीड़िता के पिता ने गांव के ही युवक रोहित पर उनकी बेटी को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजन का कहना है कि वे कई महीनों से शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके हैं और कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी थी। ऐसे में बेटी के अचानक लापता होने से परिवार सदमे में है और सामाजिक तथा आर्थिक दोनों स्तरों पर परेशानियों का सामना कर रहा है।

कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम युवती और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही दोनों का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद गांव में भी चर्चा का माहौल बना हुआ है और पीड़ित परिवार अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए है।

Leave a Reply