दुबई में फंसा बताकर फेसबुक पर रिश्तेदार बने साइबर ठगों ने 30 हजार की ठगी की
गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर निवासी भरत प्रसाद के साथ साइबर ठगों ने फेसबुक पर रिश्तेदार बनकर 30 हजार रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगी का तरीका
भरत प्रसाद ने बताया कि 11 नवंबर को उनके फेसबुक मैसेंजर पर एक व्यक्ति ने संदेश भेजा। उसने खुद को उनके दूर के रिश्तेदार सरवन कुमार बताकर दावा किया कि वह दुबई में फंसा हुआ है। ठग ने कहा कि दुबई पुलिस ने उन्हें फर्जी वीजा के आरोप में पकड़ लिया है और रिहाई के लिए 95 हजार रुपये की जरूरत है।
चूंकि भरत के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, ठग ने 30 हजार रुपये भेजने को कहा। भरोसे और डर के कारण भरत ने पैसे उज्जल सिंह के फोनपे नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने 50 हजार रुपये और मांगे।
असली रिश्तेदार ने किया खुलासा
शक होने पर भरत ने असली सरवन कुमार को फोन किया। सरवन ने बताया कि वह दुबई में नहीं हैं और किसी न...









