लखनऊ में घर का सपना होगा पूरा: 2026 में लॉन्च होंगी IT सिटी समेत 4 मेगा आवासीय योजनाएँ
राजधानी में शहरी विस्तार को नई गति देने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए चार मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को 2026 में लॉन्च करने का फैसला किया है। आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, नैमिष नगर और वरुण विहार आवासीय योजनाओं के ले-आउट प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है। इन योजनाओं में भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा।
चारों योजनाओं के लिए भूमि जुटाव तेज
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इन योजनाओं के लिए भूमि क्रय, लैंड पूलिंग और अर्जन कार्य तेजी से किया जा रहा है।
वरुण विहार (आगरा एक्सप्रेस-वे): 6,580 एकड़
नैमिष नगर (सीतापुर रोड): 2,678 एकड़
आईटी सिटी (किसान पथ): 2,858 एकड़
वेलनेस सिटी (सुलतानपुर रोड): 1,197 एकड़
ले-आउट पास होने के बाद अब विकास और नियोजन का कार्य तेज गति से आगे बढ़ेगा।...









