दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद पुलिस का ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’, DGP ने की बड़ी अपील
फरीदाबाद/चंडीगढ़: दिल्ली के लाल किले के पास हुए शक्तिशाली कार ब्लास्ट के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं। वहीं फरीदाबाद पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत 9 खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया।
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह और फरीदाबाद पुलिस ने मीडिया में चल रही एक भ्रामक खबर का खंडन किया। कहा गया कि सेक्टर 56 फरीदाबाद से विस्फोटक सामग्री मिली है, लेकिन यह दावा सत्य नहीं है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सेक्टर 56 से बरामद सामग्री केवल दिवाली और अन्य समारोहों में उपयोग होने वाले पटाखों और उनके रॉ मटीरियल हैं। इसका आतंकी गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है।
डीजीपी ओपी सिंह ने लोगों से अपील की, “हरियाणा में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। अफ़वाहों पर विश्वास न करें और उन्हें फैलाएं नहीं। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो तुरंत 112 पर सूचित करें।”
इ...









