Tuesday, November 18

दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: डॉ शाहीन और मुजम्मिल ने कैश में खरीदी ब्रेजा कार, धमाके में इस्तेमाल होने की आशंका

फरीदाबाद/नई दिल्ली, सुजीत उपाध्याय

दिल्ली धमाका मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि सह-आरोपी डॉ शाहीन सईद और डॉ मुजम्मिल शकील ने 25 सितंबर को नई मारुति सुजुकी ब्रेजा खरीदी थी। यह वही कार है, जिसका इस्तेमाल धमाके के लिए विस्फोटक पहुंचाने में किया जाना था। पेमेंट पूरी तरह कैश में किया गया।

सूत्रों के अनुसार, कार सिल्वर रंग की थी और एक तस्वीर में दोनों आरोपी इसे खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं और अब गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में यह भी सामने आया कि कुल 32 कारें ‘बदला’ हमले की तैयारी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थीं। इनमें से 6 धमाके 6 दिसंबर को दिल्ली में करने की योजना थी।

कार कहां मिली और क्या बरामद हुआ
जांच में यह ब्रेजा कार हरियाणा में HR 87U 9988 नंबर से रजिस्टर्ड पाई गई। इसे अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के कैंपस में बरामद किया गया। इससे पहले एक मारुति स्विफ्ट डिजायर में असॉल्ट राइफल और गोलियां मिली थीं। इसी तरह, बुधवार को एक लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट (DL10 CK 0458) लावारिस हालत में फरीदाबाद में मिली थी।

रेड फोर्ट धमाका और आरोपी की भूमिका
रेड फोर्ट के पास हुए आत्मघाती धमाके में 15 लोग मारे गए और कई घायल हुए। इस हमले को उमर उन नबी, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े एक कश्मीरी डॉक्टर थे, ने i20 कार में अंजाम दिया। उमर ने धमाका रेड फोर्ट की व्यस्त पार्किंग में करने की योजना बनाई थी, लेकिन जब उसके साथी शाहीन और मुजम्मिल सख्त जांच के चलते गिरफ्तार हो गए, तो वह घबरा गया।

जांच अधिकारी मामले की गहनता से छानबीन कर रहे हैं और पूरे मॉड्यूल के अन्य सदस्य भी अब राडार पर हैं।

Leave a Reply