
सोनीपत, राहुल महाजन
सोनीपत जिले में एक छात्र ने अपने ही घर की तिजोरी से सोने की ईंट चोरी कर ली, जिसे पिता ने तिजोरी खोलते ही पकड़ लिया। चोरी की यह घटना परिवार और इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
जानकारी के अनुसार, पिता ने तिजोरी में सोना गायब होने पर बेटे से कड़ाई से पूछताछ की। छात्र ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी दो दोस्तों के कहने पर की थी। बताया गया है कि आरोपियों में से एक से छात्र की दोस्ती बढ़ी और उन्होंने उसे चोरी की राह पर धकेल दिया। पिता ने बेटे से बातचीत कर आरोपी युवकों से संपर्क कराया। जैसे ही आरोपियों को पता चला कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है, वे डर गए और रुपये वापस लौटाने की बात करने लगे। पिता ने मोबाइल में रिकॉर्ड हुई बातचीत पुलिस को सौंप दी।
छात्र पर दबाव और डर का मामला
पुलिस के अनुसार, छात्र को आरोपियों ने लगातार घर से सोना, चांदी और नकदी चोरी करने के लिए दबाव डाला। जब छात्र ने विरोध किया, तो आरोप है कि उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकी दी गई। मानसिक तनाव और डर के चलते छात्र करीब एक माह पहले अलमारी से सोने की ईंट निकालकर आरोपियों को दे आया।
छात्र ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद वह लगातार डर में रहा। आरोपियों ने उसे यह सलाह भी दी कि चांदी का बिस्किट बनवाकर उस पर सोने का घोल चढ़वा दे, ताकि तिजोरी में कमी पकड़ न जाए। लेकिन 15 नवंबर को पिता ने अलमारी चेक की और सारी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस जांच जारी
सेक्टर-27 थाना प्रभारी सवित कुमार ने कहा कि घर से सोने की ईंट चोरी करवाने का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।