कलेक्टर और एसपी ने नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियों का लिया जायजा
जबलपुर, 03 नवम्बर 2025
आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाली 468वीं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने सरस्वती घाट और लम्हेटा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचकोशी परिक्रमा की संपूर्ण व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि परिक्रमा में बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों की सहभागिता रहती है, इसलिए सुरक्षा एवं बचाव के सभी इंतज़ाम पुख्ता किए जाएं।
परिक्रमा का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से प्रारंभ होने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा की सुब...








