Tuesday, November 4

सांवेर क्षेत्र को मिली डाक सेवाओं की नई सौगात — मंत्रीद्वय श्री सिलावट और सुश्री भूरिया ने नव-श्रृंगारित उप डाकघरों का किया लोकार्पण

इंदौर, 3 नवम्बर 2025

सांवेर क्षेत्र की जनता को डाक सेवाओं में आधुनिकता और सुविधा का नया उपहार मिला है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में नव-श्रृंगारित एवं सर्वसुविधायुक्त उप डाकघरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, श्रीमती प्रीति अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सांवेर क्षेत्र की जनता को अब बेहतर और सुलभ डाक सेवाएं उपलब्ध होंगी। डाकघरों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे आमजन को डाक, बीमा और बचत योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के डिजिटल और सशक्त भारत के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि डाकघर अब केवल पत्र भेजने का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह महिलाओं, बालिकाओं और आम नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण का केन्द्र बन चुका है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे डाक विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने घोषणा की कि सांवेर तहसील को “संपूर्ण सुकन्या तहसील” के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील के प्रत्येक घर में कम से कम एक बचत खाता और एक डाक जीवन बीमा की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्यारह बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक वितरित की गई। साथ ही पांच सम्पूर्ण सुकन्या ग्रामों के सरपंचों और शाखा डाकपालों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत हितग्राही स्व. कविता बाई के नॉमिनी श्री विनोद (ग्राम हरियाखेड़ी, पोस्ट जिंदाखेड़ा) को ₹2 लाख की बीमा राशि प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में मंत्रीद्वय श्री सिलावट और सुश्री भूरिया ने सांवेर, फतेहाबाद, चन्द्रावतीगंज, क्षिप्रा, निपानिया, खुडैल और कनाड़िया उप डाकघरों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, ग्रामीण महिलाएं एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply