
उज्जैन, 5 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री आदेश्वर तीर्थ कार्तिक पूर्णिमा स्वामीवात्सल्य समिति के तत्वावधान में तथा सकल जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के सहयोग से भव्य स्वामीवात्सल्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री आदेश्वर तीर्थ, हनुमंत बाग (हनुमानगड़ी), बड़नगर रोड, उज्जैन पर रखा गया है।
समिति सदस्य प्रदीप गादिया ने बताया कि यह कार्यक्रम 5 नवम्बर को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान उज्जैन चातुर्मास में विराजित आचार्य भगवंत, साधु एवं साध्वीजी महाराज साहेबान द्वारा तीर्थस्थल पर मांगलिक का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रभु की भव्य अंगरचना, नवाणु पूजन एवं साधर्मिक बंधुओं की संघ पूजा की जाएगी।
इन धार्मिक आयोजनों के लाभार्थी प्रदीप गादिया एवं गादिया परिवार (वी. डी. मार्केट परिवार) रहेंगे, जबकि नवाणु पूजन के लाभार्थी के रूप में श्री अवंति पार्श्वनाथ मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, उज्जैन रहेंगे।
भक्तों की सुविधा के लिए समिति द्वारा आने-जाने हेतु चार प्रमुख मार्ग (रूट) निर्धारित किए गए हैं –
अवंति पार्श्वनाथ से चक्रतीर्थ होते हुए बड़ा पुल तक।
पीपली नाका – जूना सोमवारिया – बड़ा पुल मार्ग।
हरीफाटक – रविशंकर कॉलोनी – चारधाम मंदिर के पीछे का रोड – नरसिंह घाट पुल – भूखी माता मार्ग।
अथर्व होटल ब्रिज से मुल्लापुरा – बड़नगर रोड मार्ग।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधर्मी बंधु एवं श्रद्धालु भाग लेंगे और श्री आदेश्वर भगवान के दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे।