
जबलपुर, 03 नवम्बर 2025
आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाली 468वीं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने सरस्वती घाट और लम्हेटा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचकोशी परिक्रमा की संपूर्ण व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि परिक्रमा में बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों की सहभागिता रहती है, इसलिए सुरक्षा एवं बचाव के सभी इंतज़ाम पुख्ता किए जाएं।
परिक्रमा का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से प्रारंभ होने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा की सुबह 5:00 बजे सरस्वती घाट से होगा। श्रद्धालुओं को लम्हेटा घाट से ग्राम लम्हेटी के लिए दोपहर 1:30 बजे तक नावों के माध्यम से पार कराया जाएगा। इसके बाद ग्राम ग्वारी से सरस्वती घाट की वापसी सूर्यास्त से पूर्व संपन्न कराई जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था के विशेष निर्देश
कलेक्टर और एसपी ने घाटों पर नावों की पर्याप्त संख्या, प्रशिक्षित नाविकों की तैनाती, और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर श्रद्धालु को नाव में बैठने से पूर्व लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया जाए। साथ ही पुलिस बल, स्वास्थ्य टीम, गोताखोर और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मुस्तैद रहेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि “नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा हमारे जिले की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय ने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर यातायात व्यवस्था, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा।