Tuesday, November 4

सांवेर में 25 नए आँगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन, महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

इंदौर, 03 नवम्बर। सांवेर क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में आज ऐतिहासिक पहल की गई। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 25 नए आँगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन किया। यह आयोजन सांवेर में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के दौरान संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, जनपद अध्यक्ष सांवेर श्रीमती रामकन्या बाई, इंदौर जनपद अध्यक्ष श्री कान्हा पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष श्री संदीप चंगेडिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर और सशक्त – मंत्री श्री सिलावट

अपने उद्बोधन में मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं। उन्होंने बताया कि सांवेर में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए दो वन स्टॉप सेंटर स्वीकृत किए गए हैं, जहां संकट के समय सहायता उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। सांवेर क्षेत्र में सड़कों, पेयजल, सिंचाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।
श्री सिलावट ने बताया कि नर्मदा का जल सांवेर के 55 गांवों तक पहुँच चुका है, शेष गांवों में भी शीघ्र जल पहुंचाया जाएगा। किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए भावांतर योजना और प्रधानमंत्री सम्मान निधि जैसे कदम किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं।

बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की दिशा में नया रूप – मंत्री सुश्री भूरिया

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 25 आँगनवाड़ी केंद्र न केवल बच्चों को अच्छे संस्कार और पौष्टिक आहार प्रदान करेंगे, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल केंद्र होंगे।
उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और समय-समय पर नई भर्ती भी की जाएगी। सुश्री भूरिया ने कहा कि समाज और सरकार के समन्वित प्रयासों से बच्चों के स्वास्थ्य और सुपोषण के अभियान को नया स्वरूप दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सांवेर में आवश्यकता के अनुसार और आँगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत किए जाएंगे तथा क्षेत्र में एक वर्किंग वूमन हॉस्टल के प्रस्ताव को राज्य शासन को भेजा जाएगा।

विभागीय अधिकारियों ने दी जानकारी

महिला एवं बाल विकास विभाग की क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. संध्या व्यास ने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकतम लाभ लें।
वहीं, इंदौर परिक्षेत्र की पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने डाक विभाग द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वातावरण में महिलाओं के उत्साह और सशक्तिकरण का संदेश स्पष्ट झलक रहा था।

Leave a Reply