Tuesday, November 4

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उत्तरप्रदेश के मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता की सौजन्य भेंट

जबलपुर, 03 नवम्बर 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार को उत्तरप्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक विकास और निवेश को प्रोत्साहित करने के विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्तरप्रदेश के उद्योग मंत्री श्री गुप्ता सहित मध्यप्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उत्तरप्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति का अध्ययन कर मध्यप्रदेश में भी उसे लागू करने की संभावनाओं पर विचार करें, जिससे औद्योगिक विकास को और गति दी जा सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुप्ता को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तैयार की गई 18 नई औद्योगिक नीतियों की प्रतियां भेंट कीं और प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल की जानकारी दी।

बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई, तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply