Friday, December 5

प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का सम्मान — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जबलपुर, 03 नवम्बर 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर और मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि “भारत की इस ऐतिहासिक जीत में बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ की भूमिका अविस्मरणीय रही है। यह न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईसीसी महिला एक दिवसीय वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व विजेता बनकर नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश की खेल प्रोत्साहन नीतियों के परिणामस्वरूप आज बेटियां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं।

क्रांति गौड़ ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन

छतरपुर जिले के घुवारा कस्बे की रहने वाली क्रांति गौड़ ने इस विश्व कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 खिलाड़ियों को आउट किया और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
क्रांति घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी मेहनत और प्रदर्शन से पहचान बना चुकी हैं। वे डब्ल्यूपीएल (विमेंस प्रीमियर लीग) में भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं।

प्रदेश में खेलों को मिल रहा नया आयाम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई खेल प्रोत्साहन योजनाओं और नीतियों का यह प्रतिफल है कि आज मध्यप्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं — चाहे वह शिक्षा हो, खेल हो या समाज सेवा। राज्य सरकार प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

क्रांति गौड़ — बुंदेलखंड की गौरव बेटी

क्रांति गौड़ छह भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में रहकर भी अपनी प्रतिभा और संकल्प के दम पर सफलता का परचम लहराया है। प्रदेश सरकार ने उनके इस संघर्ष और उपलब्धि को प्रदेश की गौरवगाथा बताया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के भवन के लोकार्पण और समाधान योजना के शुभारंभ के उपरांत मीडिया से चर्चा में यह घोषणा की। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा —
“यह जीत देश की हर बेटी की प्रेरणा है। मध्यप्रदेश गर्व महसूस करता है कि इस जीत में हमारी बेटी क्रांति गौड़ की चमक भी शामिल है।”

Leave a Reply