Tuesday, November 4

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से की सौजन्य भेंट

जबलपुर, 03 नवम्बर 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्यपाल श्री पटेल को प्रदेश सरकार का विजन डॉक्यूमेंट “समृद्ध मध्यप्रदेश @ 2047” की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह विजन डॉक्यूमेंट प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक आत्मनिर्भर, समृद्ध और अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच हुई इस सौजन्य भेंट में राज्य के विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, एवं बुनियादी ढांचे से जुड़े विभिन्न आयामों पर भी सार्थक चर्चा हुई।

Leave a Reply