खंडवा में किसान आंदोलन तेज: फसल बीमा और प्याज मुआवज़े की मांग पर उग्र हुए किसान, रेलवे ट्रैक जाम करने की तैयारी
खंडवा जिले में किसानों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया है। फसल बीमा राशि न मिलने और प्याज की खराब फसल के लिए मुआवज़ा न मिलने से नाराज़ किसानों ने शुक्रवार को बड़ा आंदोलन छेड़ दिया। लगभग 70 गांवों के 10,000 से अधिक किसान सर्व किसान समाज के बैनर तले एक मंच पर एकत्र हुए और सरकार को अल्टीमेटम देते हुए रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी। इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
किसानों की दो टूक—मांगें पूरी नहीं हुईं तो ‘रेल रोको’
टिगरिया गांव के मांगलिक भवन में आयोजित बैठक में किसानों ने एक सुर में निर्णय लिया कि"जब तक सरकार हमारी मांगों पर लिखित और ठोस आश्वासन नहीं देती, आंदोलन जारी रहेगा।"
किसानों की मुख्य मांगें—
प्याज की खराब फसल का ₹50,000 प्रति किसान मुआवज़ा
लंबित फसल बीमा राशि तुरंत खातों में जमा
प्याज का उचित मूल्य निर्धारण
किसान नेताओं जय पटेल और सुभाष पटेल ने मंच से सा...









