शादी का झांसा, मांग में सिंदूर और होटल में शोषण… भाई के दोस्त पर युवती ने लगाया गंभीर आरोप
ग्वालियर | एनबीटी डेस्कग्वालियर में एक युवती ने अपने भाई के दोस्त पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने हजीरा थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार की पहचान का उठाया फायदा, मांग भरकर दिया शादी का भरोसा
शिकायत के अनुसार, आरोपी विश्वजीत उर्फ गोलू तोमर, जो युवती के भाई का दोस्त है और उनके घर का नियमित आने-जाने वाला था, ने युवती को उस समय अपने झांसे में लिया जब घर पर कोई नहीं था।
युवती का आरोप है कि आरोपी ने प्यार भरी बातें कर उसे विश्वास में लिया और शादी का भरोसा दिलाने के लिए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और मौके से भाग गया।
होटल में बार-बार बुलाकर शोषण का आरोप
शिकायत में युवती ने बताया कि इसक...









