Sunday, December 21

Karnataka

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स की सनसनीखेज कहानी — दिल टूटा तो साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, 11 राज्यों के स्कूलों में भेजी बम धमकी!
Karnataka

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स की सनसनीखेज कहानी — दिल टूटा तो साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, 11 राज्यों के स्कूलों में भेजी बम धमकी!

बेंगलुरु। प्यार में धोखा मिलने के बाद एक साइबर एक्सपर्ट महिला ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि कर्नाटक से लेकर गुजरात पुलिस तक चकरा गई। देशभर के 11 राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले फर्जी ईमेल भेजने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत रोबोटिक्स इंजीनियर और साइबर एक्सपर्ट है। गुजरात की रहने वाली 30 वर्षीय रेने जोशील्डा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्नातक है और चेन्नई की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर एडवाइजर के पद पर कार्यरत थी। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात समेत कम से कम 21 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। 💔 प्यार में मिली धोखाधड़ी ने बनाया साइबर क्रिमिनल जांच में खुलासा हुआ कि रेने का अपने पूर्व ...