कर्नाटक में सीएम कुर्सी की जंग में मठों की एंट्री, बढ़ा जातिगत तनाव कांग्रेस का अंदरूनी विवाद अब सार्वजनिक संघर्ष में तब्दील
बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री बदलने की उठी सरगर्मी अब जातिगत टकराव के नए दौर में प्रवेश करती दिखाई दे रही है। उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच पावर ट्रांसफर को लेकर चल रही मौन खींचतान में अब अलग-अलग मठों के प्रमुख खुले मैदान में उतर आए हैं। धार्मिक गुरुओं की इस हस्तक्षेप ने राजनीतिक मुद्दे को सीधा जातिगत पहचान और समुदाय आधारित समर्थन की दिशाओं में मोड़ दिया है।
■ वोक्कालिगा मठ का खुला समर्थन—‘डीके शिवकुमार को सीएम बनना चाहिए’
हसन जिले में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में वोक्कालिगा महासंस्थान के प्रमुख श्री निर्मलानंदनाथ स्वामीजी ने साफ शब्दों में कहा कि डी.के. शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वोक्कालिगा समुदाय ने राज्य को कई बड़े नेता दिए हैं और डीकेएस की मेहनत व संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें कार्यकाल के बचे...









