Friday, December 12

कर्नाटक में अजीबोगरीब चोरी: एक ही रात में 110 सुअर उड़ाए, सुबह होने से पहले बेच भी डाले पांच नवंबर की घटना, एक आरोपी गिरफ्तार—बाकी की तलाश जारी

बेंगलुरु। कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा जिले में पशु चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक गैंग ने रात के अंधेरे में 110 सुअरों की चोरी कर डाली और सूरज निकलने से पहले ही सभी को बेच भी दिया। यह अनोखी वारदात 5 नवंबर को चिंतामणि तालुक के बुरुडुगुंटे गांव में हुई।

This slideshow requires JavaScript.

किसान सुबह उठा तो बाड़ा खाली—110 सुअर हवा!

स्थानीय किसान वेंकटपति हर रात की तरह अपने सुअरों को चारा खिलाकर सोने गया था। लेकिन अगली सुबह जब वह बाड़े पर पहुँचा तो जगह वीरान थी। न सूअरों की आवाज, न कोई हरकत—पूरा बाड़ा खाली पड़ा मिला। गांववालों ने भी काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। अंततः किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सूअर पालन करने वाला ही निकला चोर

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोरी को अंजाम देने वाला गिरोह बेहद संगठित था। इस गैंग का सरगना आंध्र प्रदेश के लेनिन नगर निवासी आनंद को गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह कि आनंद खुद भी सूअर पालन का व्यवसाय करता था और इसी काम की आड़ में पशु चोरी की वारदातें अंजाम देता था।

अनंतपुर से गिरफ्तार किए गए आनंद ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि यह काम उसने चार और साथियों के साथ मिलकर किया था। सभी सुअरों को तुरंत बेच दिया गया और चोरी की रकम घर में छिपा दी गई।

पुलिस को घर से मिला 3 लाख रुपये कैश

इंस्पेक्टर नारायणस्वामी और सब-इंस्पेक्टर जगदीश की अगुवाई में बनाई गई स्पेशल टीम ने जब आनंद के घर पर छापा मारा तो वहां से 3 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस अब उसके फरार सहयोगियों और चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहनों का पीछा कर रही है।

गांव में दहशत, किसानों में नाराजगी

इस अनोखी चोरी के बाद गांव के किसान सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर पशुओं की चोरी होना बेहद चिंताजनक है। किसान वेंकटपति अब भी अपने सुअरों की तलाश में है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Leave a Reply