Saturday, January 31

पत्नी ने पानी में कीटनाशक मिलाकर पति को पिलाया, मासूम बेटी ने देख लिया नजारा, 13 साल के बेटे से मंगवाया था जहर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। आशा नगर क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय अरुण सिंह, जो करीब डेढ़ साल से लकवाग्रस्त थे, उनकी पत्नी बंटी देवी ने जानबूझकर पानी में कीटनाशक मिलाकर उन्हें पिला दिया।

This slideshow requires JavaScript.

घटना 27 जनवरी की शाम की है। अरुण की मासूम बेटी ने देखा कि उनकी मां ने पानी में कीटनाशक डाला और अपने पिता को पिलाया। बेटी ने तुरंत अपने 13 साल के भाई को यह घटना बताई। बेटे ने जाकर देखा कि कीटनाशक का डिब्बा खाली था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी ने बेटे से कीटनाशक मंगवाया और बहाना बनाया कि फूलों में छिड़काव करना है। कीटनाशक पीने के बाद अरुण की हालत बिगड़ गई, लेकिन पत्नी उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले गई। अरुण रातभर घर में ही पड़े रहे और अगले दिन 28 जनवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो दिनों के इलाज के बावजूद 30 जनवरी को अरुण की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर बंटी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की फोन पर लगातार किसी से बात करने की जानकारी मिली है, और इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वारदात के पीछे किसी अन्य कारण या अफेयर की आशंका हो सकती है।

 

Leave a Reply