
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों ने रेलवे ट्रैक काटकर भारी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गेवरा-पेंड्रा इलाके में नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत बिछाई जा रही पटरियों के साथ ही करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया।
रेलवे ट्रैक चोरी की जानकारी बांकी मोंगरा और कटघोरा थाना क्षेत्रों से मिली है। प्राइवेट कंपनी, जिसे रेल लाइन निर्माण का ठेका मिला है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि चोरों ने नई बिछाई जा रही पटरियों और भारी मशीनरी को काटकर ले गए।
कुसमुंडा से कुचेना-जटगा के 60-65 किलोमीटर क्षेत्र में अलग-अलग दिनों में हुई इस चोरी से प्रोजेक्ट को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी और मजदूर लगातार हो रही वारदातों से डर और तनाव में हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आरोपी पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले ढोढ़ीपारा इलाके में चोरों ने 40 साल पुराने लोहे के पुल को गैस कटर से काटकर चुरा लिया था। उस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 आरोपी अभी फरार हैं।
रेलवे अधिकारियों और पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है, बल्कि रेल परियोजनाओं की समय-सीमा पर भी असर पड़ता है।