Sanju Samson Birthday: ट्रांसफर की खबरों के बीच संजू सैमसन का 31वां बर्थडे, CSK ने किया खास विश, डील पक्की मानी जा रही
नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन आज यानी 11 नवंबर को 31 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर बधाई दी। CSK ने लिखा, “संजू, तुम्हें ढेर सारी शक्ति मिले! तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
संजू सैमसन का ट्रेड डील:आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संजू सैमसन के ट्रेड की खबरें तेज हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह डील लगभग पक्की मानी जा रही है, हालांकि दोनों टीमों ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अनुमान है कि 15 नवंबर के आसपास खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट के समय इस ट्रेड के डिटेल्स सामने आ सकते हैं। आईपीएल नियमों के अनुसार, किसी भी ट्रेड को औपचारिक रूप देने में लगभग 48 घंटे का समय लगता है।
राजस्थान को बदले में मिलेंगे जडेजा और सैम करन:राजस्थान रॉयल्स को इस ट्रेड के तहत रविंद्र जड...









