
नई दिल्ली। भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से करारी मात दी। पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की। लेकिन इस मुकाबले में एक फैसला ऐसा रहा जिस पर मैच के बाद जमकर बहस छिड़ गई। विवाद का केंद्र बने दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट और जसप्रीत बुमराह की डिलीवरी, जिसे कई लोग नो-बॉल मान रहे हैं।
नो-बॉल पर आउट? ब्रेविस के विकेट ने बढ़ाया हंगामा
विवादित घटना 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई।
जसप्रीत बुमराह की तेज गेंद को डेवाल्ड ब्रेविस ने हवा में खेल दिया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक्स्ट्रा कवर पर कैच लपक लिया।
फैसले से पहले ऑन-फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से सलाह ली।
रीप्ले में दिखाई दिया कि बुमराह का फ्रंट फुट क्रीज से आगे निकलता हुआ नजर आया, जिससे इसे नो-बॉल करार दिया जा सकता था। लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद को वैध डिलीवरी माना और ब्रेविस को आउट घोषित कर दिया।
ब्रेविस ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए थे। यह फैसला सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चा का विषय बन गया और कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाए।
बुमराह ने पूरे किए तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट
ब्रेविस का विवादित विकेट जसप्रीत बुमराह के लिए खास साबित हुआ। इस विकेट के साथ वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए।
इस उपलब्धि को हासिल करने वाले उनसे पहले शाकिब अल हसन, टिम साउथी, लसिथ मलिंगा और शाहीन अफरीदी शामिल हैं।
भारत की पारी—हार्दिक ने संभाली कमान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 175 रन बनाए।
पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली।
उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
अन्य खिलाड़ियों में—
- अभिषेक शर्मा — 17 रन
- तिलक वर्मा — 26 रन
- अक्षर पटेल — 23 रन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
दक्षिण अफ्रीका की पारी धराशायी—सबसे कम स्कोर
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
यह टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का अब तक का सबसे कम स्कोर है।
इससे पहले 2022 में राजकोट में उन्होंने 87 रन बनाए थे।
भारत की ओर से—
- जसप्रीत बुमराह — 17 रन देकर 2 विकेट
- अर्शदीप सिंह — 2 ओवर, 14 रन, 2 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती — 19 रन देकर 2 विकेट
- अक्षर पटेल — सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट
