कल खुलेगा सुदीप फार्मा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में पहले ही मचा रहा धमाल
नई दिल्ली। कल यानी 21 नवंबर से सुदीप फार्मा का आईपीओ खुलने जा रहा है। शेयर बाजार में इसके शेयर को लेकर उत्साह बढ़ा हुआ है और ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम जोरदार दिख रहा है।
जीएमपी में जोरदार तेजी
गुरुवार दोपहर 2 बजे तक ग्रे मार्केट में सुदीप फार्मा का शेयर इश्यू प्राइस 593 रुपये से 19.39% ज्यादा यानी लगभग 708 रुपये पर चल रहा था।
इसका मतलब है कि हर शेयर पर करीब 115 रुपये का मुनाफा निवेशकों के इंतजार में है।
आईपीओ का प्राइस बैंड और साइज
इश्यू साइज: 895 करोड़ रुपये
प्राइस बैंड: 563 से 593 रुपये प्रति शेयर
सब्सक्रिप्शन: 21 नवंबर से 25 नवंबर तक
इश्यू संरचना: 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू + प्रमोटर ग्रुप के 1,34,90,726 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS)
पैसों का इस्तेमाल
कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का बड़ा हिस्सा गुजरात के नंदेसरी फैसिलिटी 1 में नई प्रोडक्शन...









