
रश्मि खत्री, देहरादून/रामनगर:
उत्तराखंड के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान सैलानियों की धड़कनें उस समय थम गईं जब एक विशालकाय टस्कर हाथी अचानक जिप्सी के पीछे दौड़ पड़ा। इस डरावने दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर कई लोगों के शरीर में सिहरन दौड़ गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिप्सी में बैठे पर्यटक घबराकर चालक से जोर-जोर से कहते रहे, “भगाइए, भगाइए, प्लीज… जिप्सी भगाओ, हाथी हमारी ओर आ रहा है।”
इस कठिन परिस्थिति में जिप्सी चालक ने पूरी सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए वाहन को नियंत्रित रखा और हाथी से उचित दूरी बनाए रखते हुए सुरक्षित आगे बढ़ाया। नेचर गाइड ऋषभ के अनुसार, जंगल सफारी के दौरान इस तरह की घटनाएं कभी-कभी होती हैं। प्रशिक्षित चालक अपने अनुभव का उपयोग करते हुए वाहन को बिना वन्य जीव को उकसाए सुरक्षित बाहर निकालते हैं।
सैलानियों ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने चालक और गाइड की समझदारी की भी खूब सराहना की है।
विशेष जानकारी के अनुसार, टस्कर विशालकाय नर हाथी होते हैं, और इनके एक दांत का वजन 45 किलोग्राम तक हो सकता है।