Monday, December 1

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ की रफ्तार थमी, ‘दे दे प्यार दे 2’ की कमाई में भी आई गिरावट

नई दिल्ली, 29 नवंबर। सिनेमाघरों में इस शुक्रवार रिलीज हुई नई फिल्मों ने पुरानी रिलीज़ की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ और पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई इंदर कुमार निर्देशित ‘मस्ती 4’ की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ की मजबूती भी इस शुक्रवार कमजोर पड़ती दिखाई दी।

‘120 बहादुर’ टैक्स-फ्री होने के बावजूद कलेक्शन में गिरावट

सच्ची घटना पर आधारित ‘120 बहादुर’ को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन मात्र 40 लाख रुपये की कमाई की, जो अब तक का सबसे कम दैनिक कलेक्शन है।
करीब 135 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक 15.4 करोड़ रुपये, जबकि दुनिया भर में लगभग 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 साहसी जवानों के बलिदान की कहानी बयान करती है।

‘मस्ती 4’ की कमाई पर सबसे ज्यादा असर

विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी वाली कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ भी दर्शकों को थामने में नाकाम रही।
40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 22 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म का कुल भारत कलेक्शन अब तक 14.07 करोड़ रुपये पहुंचा है। नई फिल्मों की रिलीज का सबसे अधिक असर इसी फिल्म पर देखने को मिला है।

‘दे दे प्यार दे 2’ की भी धीमी हुई रफ्तार

लगातार 1 करोड़ रुपये से अधिक की रोजाना कमाई कर रही अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने भी इस शुक्रवार सुस्ती दिखाई। रिलीज हुई नई फिल्मों — ‘तेरे इश्क में’ और ‘गुस्ताख इश्क’ — ने इसके व्यवसाय को प्रभावित किया है।

नई रिलीज़ का असर साफ झलक रहा

इस हफ्ते रिलीज हुई दो नई फिल्मों ने पिछले हफ्तों में आई फिल्मों की कमाई पर गहरा असर डाला है। वीकेंड की बढ़त भले ही कुछ फिल्मों को राहत दे सकती है, लेकिन शुक्रवार की धीमी शुरुआत ने बॉक्स ऑफिस की तस्वीर साफ कर दी है कि मुकाबला अब और ज्यादा कड़ा होने वाला है।

Leave a Reply