Monday, December 1

कफ सिरप मामले में गिरफ्तार हुआ अहम खिलाड़ी अमित सिंह टाटा, यूपी का माहौल गरमाया

लखनऊ/अभय सिंह राठौड़: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोडीन युक्त फेन्सेडिल कफ सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लगभग 100 करोड़ रुपये के अवैध ड्रग नेटवर्क से संचालित बताया जा रहा है और इसके तार पूर्वांचल के एक बड़े बाहुबली से भी जुड़े होने की आशंका है।

अमित टाटा जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के भोड़ा सीतूपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। अमित टाटा केवल सप्लायर ही नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार अमित टाटा ने रामपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ने की योजना भी बनाई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह ड्रग्स की कमाई को राजनीतिक ताकत में बदलने की रणनीति पर काम कर रहा था। वहीं, इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल कुछ महीने पहले पूरे परिवार के साथ दुबई भाग चुका है।

एसटीएफ ने बताया कि अमित टाटा के पास से बरामद फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर 9777 विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि यह नंबर पूर्वांचल के उस बाहुबली के काफिले में भी शामिल रहता है। अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद आजाद अधिकार सेना ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की भूमिका की जांच की मांग की है।

एसटीएफ की इस कार्रवाई से उत्तर प्रदेश में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कड़ी चेतावनी का संदेश गया है और राजनीतिक-सांठगांठ के साथ जुड़े मामलों पर भी जांच तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply