Tuesday, November 25

यूपी में SIR को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा– ईमानदारी से चुनाव हो तो घरवाले भी न दें वोट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हो रहे एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर सत्ताधारी BJP पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव ईमानदारी से संपन्न होते हैं, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के घरवाले तक उन्हें वोट नहीं देंगे। उनके अनुसार, भाजपा शासन में जनता अब त्रस्त हो चुकी है और भय का माहौल स्वयं भाजपा के खिलाफ काम कर रहा है।

बीएलओ पर अमानवीय दबाव
अखिलेश यादव ने कहा कि बीएलओ (Booth Level Officer) को एसआईआर कार्य में इतने कठिन और असंभव लक्ष्य दिए जा रहे हैं कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से टूट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों पर दबाव डालकर आंकड़े जुटाने के लिए उन्हें मशीन की तरह 24 घंटे काम करने की उम्मीद रखी है, जो पूर्णतः अमानवीय है।

सपा प्रमुख ने सवाल उठाया कि अगर बीएलओ तनाव और जोखिम के कारण नौकरी छोड़ रहे हैं, तो उन्हें इसका खामियाजा क्यों भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी गलती के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराना अन्याय है।

सपा का समर्थन और अपील
अखिलेश यादव ने देशभर के सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि वे एकजुट होकर अपनी आवाज उठाएँ। उन्होंने बीएलओ से यह भी अनुरोध किया कि वे कोई ऐसा कदम न उठाएँ जिससे उनके परिवार पर असर पड़े। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हर बीएलओ के साथ खड़ी है और उनके मुद्दों को प्राथमिकता से उठाती रहेगी।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब उनकी ज्यादतियों से थक चुकी है और जनाक्रोश अपने चरम पर है। उनका कहना है कि बीजेपी का अंतकाल निकट है और हर क्रूर शासन का अंत होता है।

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में SIR प्रक्रिया और बीएलओ के दबाव को लेकर बहस और तेज हो गई है।

Leave a Reply